Uttar Pradesh: पोखर में नहा रहीं तीन लड़कियों की डूबने से मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2024

बस्ती  ज़िले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के पोखर में नहा रहीं तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लड़कियों के शवों को बाहर निकलवाया। गर्मी के कारण तीनों नहाने गई थीं और गहरे पानी में जाने से डूब गईं। घटना बुधवार दोपहर की है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) सतेंद्र भूषण तिवारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सोनौरा पाठक गांव के निवासी महेंद्र कुमार की 13 साल की बेटी ख़ुशी और 12 साल की बेटी चंदा तथा गांव के ही धीरेंद्र की 13 साल की बेटी तारा बुधवार को दोपहर में गांव के ही बगीचे में आम चुन रही थीं।

उन्होंने बताया कि इसी बीच तीनों लड़कियां गर्मी की वजह से बाग के ही पास स्थित पोखर में नहाने लगीं। इसी दौरान वे गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। वहां मौजूद बच्चों ने उन्हें डूबता देख शोर मचाया।

सूचना मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने पोखर में तीनों की तलाश शुरू की। लेकिन जब उन्हें बाहर निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Meerut में बच्ची से दुष्कर्म के लिए व्यक्ति को 10 साल की सजा

पासपोर्ट प्राधिकरण नवीनीकरण के लिए यात्रा कार्यक्रम नहीं मांग सकता : Supreme Court

Banda में अज्ञात हमलावरों ने किसान को गोली मारी, हालत नाजुक

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया