Uttar Pradesh: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार दो छात्रों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2026

हरदोई जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के सधई बेहटा के पास तेज रफ्तार डंपर की जोरदार टक्कर से ई-रिक्शा सवार तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने बताया कि उन्हें हरदोई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हर्ष शर्मा (20) और अरशद (21) को मृत घोषित कर दिया।

हर्ष लखनऊ के जानकीपुरम का निवासी था, जबकि अरशद दिल्ली के जामिया नगर का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल छात्र अनिल कुमार को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर किया गया है।

तीनों छात्र परास्नातक कक्षाओं के थे और परीक्षा देने जा रहे थे। उसने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका खारिज, कैश विवाद में अब संसदीय समिति करेगी जांच

इजराइल के 8 टारगेट लॉक, हाइपरसोनिक मिसाइल से होगा हमला, ईरान ने दी सीधी चेतावनी

BMC Election Results: मुंबई में बीजेपी-शिंदे को मिल रही बढ़त, Uddhav Thackeray को शुरुआती रुझानों में बड़ा झटका

Maharashtra Municipal Election Result 2026 Live: मुंबई, पुणे और नागपुर में शुरुआती चुनावी रुझानों में BJP-Sena की बढ़त