Uttar Pradesh : मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2024

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की जबर्दस्त भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र में थानाभवन मार्ग पर बिरालसी पुलिस चौकी के पास बुधवार रात तेज गति से जा रही दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने से टक्कर हो गई।

इस घटना में मोटरसाइकिल सवारों अरुण (24) और शुभम (19) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में अतुल कुमार नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन

Delhi में छह अतिरिक्त वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे: CM Rekha Gupta

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah