राफ्टिंग पर छाया कोरोना का साया, 24 गाइड हुए संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2020

ऋषिकेश। मुनि की रेती क्षेत्र में 24 राफ्टिंग गाइड कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। चिकित्सा अधिकारी जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि इनमें से नौ रैपिड-एंटीजन जांच में जबकि 15 अन्य आरटी-पीसीआर जांच में शुक्रवार को इस महामारी से संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि नौ राफ्टिंग गाइड को संस्थागत पृथकवास में रखा गया है जबकि 15 स्व-पृथकवास में हैं। 

इसे भी पढ़ें: SC को चारधाम पैनल प्रमुख का पत्र, सड़क मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार पर उठाए सवाल 

राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने 26 सितम्बर से राज्य में साहसिक खेलों से जुड़ी व्यापारिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी लेकिन पर्यटक हमेशा सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियमों का पालन नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर से लगभग 20,000 पर्यटक ऋषिकेश में राफ्टिंग करने आए हैं और 24 राफ्टिंग गाइड इस वायरस से संक्रमित मिले हैं जबकि शेष 676 को भी कोविड-19 जांच कराने के लिए कहा गया है। भट्ट ने बताया कि मेडिकल टीम ऋषिकेश के शिवपुरी और ब्रह्मपुरी इलाकों में शिविरों में कोविड-19 के लिए जांच कर रही हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील