उत्तराखंड हाईकोर्ट का चुनाव आयोग को नोटिस, बढ़ते कोरोना केस की वजह से चुनाव टालने की याचिका पर मांगा जवाब

By अभिनय आकाश | Dec 29, 2021

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की याचिका पर ये नोटिस दिया गया है। देश में लगातार बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए ये याचिका दायर की गई थी। अब इसको लेकर विधानसभा चुनाव को स्थगित करने का नोटिस उत्तराखंड हाईकोर्ट की तरफ से चुनाव आयोग को दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: यूपी में कांग्रेस की महिलाओं के साथ युवाओं को भी साधने की कोशिश, जल्द जारी कर सकती है यूथ मेनिफेस्टो

चुनाव आयोग से जवाब मांगा

हाईकोर्ट में यह याचिका सच्चिदानंद डबराल की ओर से दायर की गई है। जिस पर बुधवार को सुनवाई हुई। जिस पर कोई ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति नारायण सिंह धनिक की खंडपीठ ने केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रस्तुत वकील को निर्देशित किया है। मामले में आगली सुनवाई के लिए सोमवार तीन जनवरी 2022 की तारीख नियत की गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री और चुनाव आयुक्त से ओमिक्रोन की दहशत को देखते हुए यूपी में चुनावी रैलियां जनसभा पर रोक लगाने का अनुरोध किया था। हाईकोर्ट ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में इस तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए रैलियों पर रोक लगाएं। संभव हो सके तो फरवरी में होने वाले चुनाव को एक-दो माह के लिए टाल दें।  

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी