टीके से युवाओं की हो रही मौत ? वैक्सीन पर बोले प्रशांत भूषण- मैं नहीं लगवाऊँगा

By अंकित सिंह | Jun 29, 2021

कोरोना वैक्सीन को लेकर किए गए अपने ट्वीट पर प्रशांत भूषण एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। प्रशांत भूषण पर कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप लग रहा है। अपने ट्वीट में जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने लिखा कि स्वस्थ युवाओं में कोविड के कारण गंभीर प्रभाव या मृत्यु की संभावना बहुत कम होती है। टीकों के कारण उनके मरने की संभावना अधिक होती है। कोरोना से रिकवर होने वालों की नैचुरल इम्युनिटी, वैक्सीन की तुलना में कहीं बेहतर होती है। वैक्सीन उनकी नैचुरल इम्युनिटी से समझौता भी कर सकते हैं। कभी आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं में शुमार रहे प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया कि मैंने न तो कोई कोविड वैक्सीन ली है, और न मेरा ऐसा कोई इरादा है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की बजाय टीके से जान गंवाने की संभावना अधिक है। इस ट्वीट को लेकर एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। भारी संख्या में लोगों ने प्रशांत भूषण के इस आरोप से असहमति जताई है। वैक्सीन को लेकर किए गए ट्वीट के बाद प्रशांत भूषण की खूब आलोचना हुई। 

 

इसे भी पढ़ें: गौतम बुद्ध नगर में सरकारी केंद्रों पर 29 जून को कोविशील्ड का टीका नहीं लगेगा: अधिकारी


अपनी आलोचना पर सफाई देते हुए प्रशांत भूषण ने कहा कि दोस्तों और परिवार सहित बहुत से लोगों ने मुझ पर वैक्सीन की हिचकिचाहट को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। मैं वैक्सीन विरोधी नहीं हूं लेकिन मेरा मानना है कि  प्रायोगिक और परीक्षण न किए गए टीके के टीकाकरण को बढ़ावा देना गैर-जिम्मेदाराना है, खासकर युवा और कोविड से ठीक हुए लोगों के लिए। उन्होंने यह भी लिखा कि स्थिति खराब है। बायो मेडिकल एथिक्स की अवहेलना की जा रही है। विज्ञान मर चुका है।, नूर्नबर्ग कोड का उल्लंघन किया जाता है। माता पिता को गलत जानकारी दी जाती है। 

प्रमुख खबरें

Delicious Cold Beer | ठंडी होने पर बीयर का स्वाद बेहतर क्यों होता है? विज्ञान से समझिए

चुनाव में ‘हमनाम’ उम्मीदवारों से संबंधित याचिका पर सुनवाई से न्यायालय का इनकार

Heeramandi: The Diamond Bazaar में Aditi Rao Hydari की अदाओं के कायल हुए Siddharth, बॉयफ्रेंड की तारीफ पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Rahul Gandhi के रायबरेली से लड़ने के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बहार, मजे ले रहे यूजर्स