गौतम बुद्ध नगर में सरकारी केंद्रों पर 29 जून को कोविशील्ड का टीका नहीं लगेगा: अधिकारी

covishield vaccine

गौतम बुद्ध नगर के सरकारी केंद्रों में 29 जून को निर्धारित कोविशील्ड टीकाकरण को पांच जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह निर्णय अपरिहार्य’’ कारणों से लिया गया है।’’

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर के सरकारी केंद्रों में 29 जून को निर्धारित कोविशील्ड टीकाकरण को पांच जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह निर्णय अपरिहार्य’’ कारणों से लिया गया है।’’ ओहरी ने कहा, उन सभी लोगों का टीकाकरण, जिन्हें 29 जून (मंगलवार) को कोविशील्ड के लिए ऑनलाइन स्लॉट आवंटित किए गए थे, अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: भारत ने UN में उठाया जम्मू ड्रोन हमले का मुद्दा, कहा- आतंकी हमले में हो सकता है इस्तेमाल

अब उन्हें 5 जुलाई (सोमवार) को टीका लगाया जाएगा।’’ वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ‘‘हालांकि, कोवैक्सीन के साथ टीकाकरण अभियान 29 जून को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा। जबकि 30 जून को टीकाकरण अभियान भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़