ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ गरजा Vaibhav Suryavanshi का बल्ला, सचिन-लक्ष्मण की राह पर भारतीय युवा खिलाड़ी

By Kusum | Oct 06, 2025

14 सालके वैभव सूर्यवंशी का नाम देश का हर कोई जानता है। वह इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 में कई रिकॉर्ड पारियां खेल चुके हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में भी खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। जिन्होंने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 35 गेंदों में सेंचुरी जड़ी थी।

 

हालांकि, अभी उनका अंडर-19 करियर भी ज्यादा लंबा नहीं हुआ है। उन्होंने पिछले साल ही डेब्यू किया, लेकिन अभी तक के आंकड़ों से लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की धरती खूब रास आ रही है। ये कहना गलत भी नहीं होगा कि वैभव दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की राह पर चल रहे हैं। 


अंडर-19 में वैभव सूर्यवंशी के रेड बॉल क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 221 रन बनाए हैं। इसमें 12 छक्के और 23 चौके शामिल हैं। वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया में हैं जहां 7 अक्तूबर से भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा मल्टी डे मैच खेला जाएगा। वहीं भारतीय अंडर-19 का ये ऑस्ट्रेलिया दौरे का आखिरी मैच होगा। 


फिलहाल, वैभव का अभी इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ है। वह महज 14 साल के हैं लेकिन मल्टी डे मैचों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो दिन दूर नहीं जब वह भारत के लिए इंटरनेशनल टीम में चुने जाएंगे। उनके रिकॉर्ड इस बात की गवाई भी दे रहे हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया इतना क्यों पसंद आ रहा है। पिछले साल अंडर-19 टीम में डेब्यू करने वाले वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड के साथ मल्टी डे मैच खेले हैं। 


अंडर-19 के तहत वैभव सूर्यवंशी ने अपने करियर में अभी तक 5 मल्टी डे मैच खेले हैं। इसमें से 3 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबकि दो मैच इंग्लैंड के खिलाफ हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 55.25 की एवरेज से 221 रन बनाए वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उनका औसत 22.50 का है।

 

इसके अलावा वैभव ने अंडर-19 रेड बॉल क्रिकेट में कुल 15 छक्के जड़े हैं जिसमें से 12 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और सिर्फ 3 इंग्लैंड के खिलाफ मारे हैं। वहीं 14 वर्षीय इस बल्लेबाज ने कंगारू टीम के खिलाफ 14 चौके भी जड़े हैं। 


वैभव को ऑस्ट्रेलियाई टीम और सरजमीं से कुछ ज्यादा ही प्यार है। जिस कारण उन्हें कंगारू टीम रास आती है। ये 14 वर्षीय बल्लेबाज भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की राह चल रहे हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाए हैं। वहीं लक्ष्मण ने अंडर-19 लेवल पर मल्टी डे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110.50 की औसत से 441 रन बनाए।

प्रमुख खबरें

कफ सिरप पर सरकार को अखिलेश की ललकार, विधानसभा में उठेगा ये मुद्दा: जानिए पूरा मामला

ट्रंप का अब तक का सबसे बड़ा ‘प्रहार’, 39 देशों के लोगों के लिए US में No Entry!

बेल्जियम की सुप्रीम कोर्ट से चोकसी की अपील खारिज, कहा-भारत में न्याय से इनकार का खतरा नहीं

Paush Amavasya 2025: इस साल की आखिरी अमावस्या कब है? जानें तिथि, महत्व और पूजा-विधि