यौन उत्पीड़न कांड मामले में वेटिकन के शीर्ष अधिकारी अदालत में पेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2017

मेलबर्न। कैथोलिक चर्च यौन शोषण कांड में वेटिकन के वरिष्ठतम अधिकारी आज ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत में पेश हुए। वह यौन शोषण कांड में आरोपित वेटिकन के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। गौरतलब है कि इस यौन शोषण कांड से वेटिकन की छवि खराब हुई है और शोषण करने वाले पादरियों के खिलाफ काम करने वाले वर्तमान पोप फ्रांसिस की छवि खराब होने का भी खतरा है। ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च रैंकिंग कैथोलिक और पोप फ्रांसिस के शीर्ष वित्तीय सलाहकार कार्डिनल जॉर्ज पेल पर पिछले महीने यौन शोषण का आरोप लगने के बाद से ही वह स्वयं को निर्दोष बता रहे हैं।

 

पेल पर आरोप है कि उन्होंने वर्षों पहले ऑस्ट्रेलिया में अपने गृह नगर विक्टोरिया में कई लोगों का यौन शोषण किया है। 76 वर्षीय कार्डिनल के खिलाफ लगे आरोपों के ब्यौरे को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। हालांकि पुलिस ने आरोपों को यौन शोषण का ‘‘ऐतिहासिक’’ मामला बताया है, जिसका मतलब है कि अपराध कई वर्ष पहले हुआ है। पेल ने अदालत में अपनी पेशी के दौरान या फिर वहां से वापस लौटते हुए कोई टिप्पणी नहीं की। वह पुलिस और पत्रकारों से घिरे हुए अदालत पहुंचे थे। कार्डिनल ने अभी तक अपनी ओर से कोई याचिका दायर नहीं की है। आज उनके वकील रॉबर्ट रिचर ने अदालत को बताया कि पेल अगली सुनवाई के दिन स्वयं को निर्दोष बताते हुए याचिका दायर करेंगे। पेल की पेशी महज कुछ मिनट की हुई।

 

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल