सावरकर पर सवाल उठाकर घिर गये राहुल, नेहरू-गांधी के अंग्रेजों को लिखे गये पत्र हो रहे वायरल

By नीरज कुमार दुबे | Nov 19, 2022

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का अपमान करते हुए दावा किया कि उन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। राहुल गांधी ने इस संबंध में कुछ दस्तावेज भी पेश किये और दावा किया कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और भय के चलते उन्हें दया याचिका लिखी थी। इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा तो ना सिर्फ भाजपा और उसके साथी दलों ने राहुल गांधी को घेरा बल्कि एमवीए में शामिल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने भी राहुल गांधी के बयान से पल्ला झाड़ लिया। लेकिन सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी ने जो दस्तावेज पेश किये और जो दावे किये वह सही थे?

इसे भी पढ़ें: फडणवीस ने सावरकर विवाद पर कहा कि महात्मा गांधी ने भी ऐसे पत्र लिखे थे

दूसरी ओर, महात्मा गांधी का जो पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है उसको लेकर भी तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि ब्रिटिश शासन के दौरान ऐसे पत्र लिखा जाना आम बात थी और यहां तक कि महात्मा गांधी भी इस तरह के पत्र लिखते थे और भाषा तथा पत्र लिखने का तरीका उस समय ऐसा ही था। महात्मा गांधी का पत्र जारी करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी से पूछा है कि क्या गांधीजी ने भी अंग्रेजों से माफी मांगी थी? 

प्रमुख खबरें

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

BJP हेडक्वार्टर में नितिन नबीन ने संभाली कार्यकारी अध्यक्ष की कमान, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद

मैं मरने जा रहा हूं...ऑस्ट्रेलिया में पहलगाम जैसा हमला, कौन है वो जिसने आतंकियों से छीन ली बंदूक

New Year 2026: नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा ही नहीं, भारत की इन 5 बेस्ट Beach पर जाएं