सावरकर पर सवाल उठाकर घिर गये राहुल, नेहरू-गांधी के अंग्रेजों को लिखे गये पत्र हो रहे वायरल

By नीरज कुमार दुबे | Nov 19, 2022

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का अपमान करते हुए दावा किया कि उन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। राहुल गांधी ने इस संबंध में कुछ दस्तावेज भी पेश किये और दावा किया कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और भय के चलते उन्हें दया याचिका लिखी थी। इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा तो ना सिर्फ भाजपा और उसके साथी दलों ने राहुल गांधी को घेरा बल्कि एमवीए में शामिल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने भी राहुल गांधी के बयान से पल्ला झाड़ लिया। लेकिन सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी ने जो दस्तावेज पेश किये और जो दावे किये वह सही थे?

इसे भी पढ़ें: फडणवीस ने सावरकर विवाद पर कहा कि महात्मा गांधी ने भी ऐसे पत्र लिखे थे

दूसरी ओर, महात्मा गांधी का जो पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है उसको लेकर भी तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि ब्रिटिश शासन के दौरान ऐसे पत्र लिखा जाना आम बात थी और यहां तक कि महात्मा गांधी भी इस तरह के पत्र लिखते थे और भाषा तथा पत्र लिखने का तरीका उस समय ऐसा ही था। महात्मा गांधी का पत्र जारी करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी से पूछा है कि क्या गांधीजी ने भी अंग्रेजों से माफी मांगी थी? 

प्रमुख खबरें

रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट : एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गये

पाकिस्तानी अभिनेत्री Mahira Khan ने अरिजीत सिंह की तारीफ की

Smriti Irani ने किये रामलला के दर्शन, राष्ट्र की प्रगति की कामना की

HP Board 12th Result 2024: हिमाचल प्रदेश कक्षा 12वीं के नतीजे आज दोपहर 2:30 बजे जारी करेगा, ऐसे चेक करें