9 अक्टूबर को शुक्र का कन्या राशि में गोचर, इन 3 राशियों की बदलेगी किस्मत, मिलेगा अपार धन!

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 22, 2025

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र एक महत्वपूर्ण ग्रह हैं, जो सुख, सौंदर्य, प्रेम और वैभव के कारक माने जाते हैं। शुक्र देव दैत्यों के गुरु और असुरों के शिक्षक हैं। जो व्यक्ति शुक्र ग्रह को प्रसन्न रखता है उस व्यक्ति को जीवन में सुख-सुविधाएं और ऐश्वर्य प्राप्त होता है। शुक्र देव का मंत्र "ॐ शुं शुक्राय नम:" है, जिसका जाप करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। इस 9 अक्टूबर को शुक्र कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। शुक्र का कन्या राशि में प्रवेश करने से भाग्योदय होने वाला है। इन राशि के जातकों के जीवन में अपार खुशियां और सकारात्मक बदलाव आएंगे। आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये लकी राशियां।


मेष राशि


शुक्र कन्या राशि में प्रवेश करने से मेष राशि के जातकों काफी लाभ होने वाला है। मेष राशि वालों के लिए यह समय ध्यान प्रोजेक्ट्स, डेडलाइन और टीमवर्क पर रहेगा, इससे कार्य में गुणवत्ता बढ़ेगी और वरिष्ठों और सहकर्मियों से मान-सम्मान मिलेगा। प्रेम और पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी। इसके साथ ही खान-पान, फिटनेस और दैनिक क्रिया में काफी सुधार आएगा, जिससे आप हेल्दी रहेंगे।


मिथुन राशि


मिथुन राशि वालों के लिए आने वाला समय आर्थिक और सामाजिक लाभों से भरा हुआ है। इस दौरान जीवन में काफी बड़े बदलाव आएंगे। पैसों के मामले में सतर्क और समझदारी से निवेश करना जरुरी है। संचार कौशल और नेटवर्किंग से नए अवसर प्राप्त होंगे। नए प्रोजेक्ट या साझेदारी से फायदा होगा। दोस्त या परिवार के जरिए आर्थिक सहयोग और नए मौके मिलेंगे। इस दौरान आपको सोच-सझकर फैसले करने चाहिए।


कन्या राशि


कन्या राशि के जातक के लिए शुक्र का प्रवेश बेहद लाभकारी सिद्ध होगा। इस समय आत्म-सुधार और आत्म-मूल्यांकन का विशेष अवसर है। व्यक्तित्व में निखार आएगा। सामाजिक प्रतिष्ठा और आकर्षण बढ़ेगा। धन-समृद्धि के नए स्रोत खुल सकते हैं- बोनस, प्रमोशन या निवेश का लाभ मिल सकता है। प्रेम, दोस्ती और पारिवारिक रिश्तों में संतुलन बढ़ेगा। 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत