उपराष्ट्रपति धनखड़ सोमवार को नोएडा में कुलपतियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2025

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित कुलपतियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

सम्मेलन में देश भर से करीब 300 कुलपति भाग लेंगे, जबकि लगभग 200 ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। एमिटी यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. बलविंदर शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘नोएडा में सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में सोमवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, एमिटी एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक के. चौहान के साथ शामिल होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को समापन सत्र में मुख्य अतिथि होंगी।

प्रमुख खबरें

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज

Jharkhand: रामगढ़ जिले में एक महिला ने शराबी पति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की