उपराष्ट्रपति नायडू ने की लिथुआनिया के राष्ट्रपति मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2019

विलनियस। उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने शनिवार को लिथुआनिया के राष्ट्रपति गीतानस नोसदा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अहम द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। आधिकारिक बयान के मुताबिक शनिवार को यहां पहुंचे उपराष्ट्रपति ने लिथुआनिया के राष्ट्रपति को संविधान के अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्जा खत्म करने के सरकार के फैसले को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह फैसला नवगठित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का विकास सुनिश्चित करने के लिए है।

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 पर बोले उपराष्ट्रपति, इसे समाप्त करना वक्त की मांग है

उपराष्ट्रपति नायडू लिथुआनिया, लातविया और एस्टोनिया के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। नायडू ने नोसदा बातचीत में कहा कि जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन का मकसद क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करना और प्रशासनिक कार्यक्षमता में सुधार करना है। आतंकवाद दुनिया के लिए एक अहम चुनौती है और उपराष्ट्रपति ने सभी देशों से मिलकर इसका मुकाबला करने का आह्वान किया। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर साझा हितों पर भी चर्चा की। 

प्रमुख खबरें

Gold Price| अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत में आई बड़ी गिरावट, जानें ताजा प्राइस

Shaurya Path: Israel-Hamas, America Russia-Ukraine और China से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

Rajasthan Child Marriage: बाल विवाह रोकने के लिए हाई कोर्ट ने सुनाया गजब का आदेश, पंच-सरपंच होंगे जिम्मेदार

भारत जोड़ो यात्रा का समापन चार जून को कांग्रेस ढूंढो यात्रा से होगा : Amit Shah