कोरोना टीका लगवाने के लिए बच्चों को बुलाती महिला का वीडियो हुआ वायरल, देखकर हंसते-हंसते पेट पकड़ लेंगे आप

By टीम प्रभासाक्षी | Jan 22, 2022

सोशल मीडिया पर हर दिन हम और आप मजेदार वीडियो जरूर देखते हैं। सोशल मीडिया के कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि देखने वालों की हंसी नहीं रुकती। आप सभी इस बात से तो वाकिफ होंगे कि ओमिक्रॉन और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा 15 से 18 साल के बच्चों का भी टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है। बच्चों को कोरोना वायरस खतरे से बचाने के लिए डॉक्टर्स की टीम बच्चों के टीकाकरण के लिए गली मोहल्ले में जा रही है। ऐसे में जब डॉक्टरों की एक टीम कोरोना का टीका लगाने के लिए जब एक मोहल्ले में पहुंची तो मोहल्ले की महिला ने बच्चों को टीका लगवाने के लिए आवाज देनी शुरू कर दी, इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


 महिला का वीडियो काफी मजेदार है, वीडियो में आप देखा जा सकता है कि डॉक्टरों की टीम एक मोहल्ले में टीकाकरण के लिए पहुंची। वहीं पास में खड़ी एक महिला ने बच्चों को बुलाने के लिए जोर जोर से आवाज देनी शुरू कर दी। इस वीडियो में महिला चिल्ला कर कहती है कोरोना के टीके लगवा लो ऐ लिल्लू, बिल्लू, ऐ मंजू, अंजू, लीना फटाफट सारे आ जाओ। महिला का बोलने का हरियाणवी अंदाज लोगों को बहुत भा रहा है।


 महिला का यह वायरल होता वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि तो उसे बार-बार देख रहे हैं और अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखते हुए कहा कहीं बादशाह इसका गाना ना बना डाले, वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा हरियाणवी लोगों का अलग ही लेवल है।

प्रमुख खबरें

Hardeep Singh Nijjar हत्याकांड में 3 तीन भारतीयों की गिरफ्तार पर S Jaishankar ने दी की प्रतिक्रिया, Canada को लेकर कही ये बात

Idli For Breakfast: नाश्ते को बनाना है टेस्टी और हेल्दी तो सर्व करें ये अलग-अलग तरह की इडली

World Laughter Day 2024: खुश रहना और खुशियां बांटना है वर्ल्ड लाफ्टर डे का उद्देश्य, जानिए इतिहास

World Laughter Day 2024: हंसी ही दुनिया को एकजुट करने में सक्षम