Vijay hazare Trophy: शार्दुल ठाकुर संभालेंगे मुंबई की कमान, हार्दिक पंड्या प्लेइंग इलेवन से बाहर

By Kusum | Dec 31, 2024

विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड 5 के मुकाबले मंगलवार यानी 31 दिसंबर को खेला जा रहा है। 14 महीने बाद 50 ओवरों के क्रिकेट में वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या एक मैच खेलने के बाद बड़ौदा की प्लेइंग 11 से बाहर हो गए। बंगाल के खिलाफ मैच में पंड्या का बल्ला नहीं बोला। वह महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा उन्होंने 7 ओवर में 33 रन देकर सिर्फ एक विकेट झटका। 


बंगाल ने बड़ौदा को 7 विकेट से हराया था। अब बिहार के खिलाफ हार्दिक नहीं खेले। मुंबई की टीम ने कप्तान श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को नागालैंड के खिलाफ मैच में आराम दिया है। शार्दुल ठाकुर को कमान सौंपी गई है। मुंबई की टीम 4 में से 2 मैच जीती है और 2 हारी है। नागालैंड के खिलाफ उसने शानदार बल्लेबाजी की है। 36 ओर के बाद टीम 300 के करीब है। 


पंजाब ने सौराष्ट्र के खिलाफ मात्र 34 ओवर में 306 रन ठोक दिए हैं। अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी की है। अभिषेक शर्मा ने 96 गेंद पर 170 तो प्रभसिमरन सिंह ने 95 गेंद पर 125 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 298 रन की साझेदारी की। प्रभसिमरन के आउट होने के एक ओवर बाद ही अभिषेक भी आउट हो गए। 

प्रमुख खबरें

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन

Delhi में छह अतिरिक्त वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे: CM Rekha Gupta

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah