Asia Cup final के बाद बवाल, PCB ICC में करेगा शिकायत; भारतीय खिलाड़ियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप

Mohsin Naqvi
प्रतिरूप फोटो
social media
Ankit Jaiswal । Dec 23 2025 8:50PM

अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान की जीत के बाद, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारतीय खिलाड़ियों पर उकसावे का आरोप लगाते हुए आईसीसी से शिकायत करने का ऐलान किया है, जो भारत-पाक क्रिकेट तनाव को फिर उजागर कर रहा है। यह घटना खेल भावना पर सवाल उठाती है, खासकर तब जब पाकिस्तान ने 13 साल बाद खिताब जीता और सरफराज अहमद ने भी भारतीय टीम के रवैये को खेल भावना के खिलाफ बताया।

दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप फाइनल के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान के बाहर भी तनाव की बातें सामने आने लगी हैं। मुकाबले के अगले दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने संकेत दिया कि वह भारतीय खिलाड़ियों के कथित व्यवहार को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से औपचारिक रूप से शिकायत करने जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के मेंटर सरफराज अहमद ने भी मैच के दौरान भारतीय टीम के रवैये पर सवाल उठाए थे।

गौरतलब है कि रविवार को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान ने भारत पर एकतरफा दबदबा दिखाया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 347 रन बनाए और इसके जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन पर सिमट गई। इस 191 रन की बड़ी जीत के साथ पाकिस्तान ने 13 साल बाद अंडर-19 एशिया कप अपने नाम किया, जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसका दूसरा खिताब रहा है।

मौजूद जानकारी के अनुसार, इस जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में मोहसिन नक़वी ने मीडिया से बात करते हुए भारतीय खिलाड़ियों के आचरण पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि फाइनल के दौरान कुछ भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उकसाते हुए नजर आए और बोर्ड इस पूरे मामले को आईसीसी के सामने उठाएगा। नक़वी ने यह भी दोहराया कि खेल और राजनीति को अलग रखा जाना चाहिए और क्रिकेट को खेल भावना के साथ खेला जाना चाहिए।

इससे पहले उसी बातचीत में सरफराज अहमद ने भी भारत के व्यवहार को खेल की भावना के खिलाफ बताया। उनका कहना था कि मैदान पर जो हुआ, वह नैतिक रूप से सही नहीं था, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम ने जीत का जश्न संयम और खेल भावना के साथ मनाया। सरफराज ने कहा कि किसी भी टीम का आचरण अंततः उसकी अपनी सोच को दर्शाता है और क्रिकेट को हमेशा सही भावना के साथ खेला जाना चाहिए।

यह पहला मौका नहीं है जब भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर विवाद सामने आया हो। बता दें कि इससे पहले सितंबर में दुबई में हुए सीनियर पुरुष टी20 एशिया कप के दौरान भी दोनों बोर्डों ने अलग-अलग मैचों में ऑन-फील्ड घटनाओं को लेकर आईसीसी से शिकायत की थी। उस टूर्नामेंट में भारत के सूर्यकुमार यादव पर अनुशासनहीन आचरण के लिए जुर्माना लगाया गया था, जबकि जसप्रीत बुमराह को फाइनल में आचार संहिता उल्लंघन पर चेतावनी मिली थी। वहीं पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ पर उकसावे वाले जश्न के चलते जुर्माना और प्रतिबंध लगाया गया था और साहिबज़ादा फरहान को भी फटकार मिली थी।

इन घटनाओं के बीच एक बार फिर यह सवाल उठ रहा है कि बड़े मुकाबलों के दबाव में खिलाड़ियों का व्यवहार कैसे संतुलित रखा जाए। अब देखना होगा कि आईसीसी इस ताज़ा शिकायत पर क्या रुख अपनाती है और क्या कोई औपचारिक कार्रवाई की जाती है या नहीं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़