By एकता | Jan 25, 2026
तमिल सुपरस्टार और 'तमिझागा वेत्री कड़गम' के प्रमुख विजय ने 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए अपना शंखनाद कर दिया है। मामल्लापुरम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विजय ने अपनी पार्टी की ताकत का प्रदर्शन किया और घोषणा की कि टीवीके अपने दम पर चुनाव जीतने का माद्दा रखती है। इस दौरान उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह 'सीटी' को भी जनता के सामने पेश किया, जिसे उन्होंने 'गरीबों का बिगुल' बताया।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर स्थापित राजनीतिक दलों को घेरते हुए विजय ने एक भावुक अपील की। उन्होंने कहा, 'मैंने अपने करियर में जनता के प्यार से काफी कमा लिया है, मुझे सरकारी धन की कोई जरूरत नहीं है। मैं वादा करता हूं कि मैं भ्रष्टाचार नहीं करूंगा।' उन्होंने सत्तारूढ़ DMK को 'बुरी ताकत' और विपक्षी एआईएडीएमके को 'दिखावटी ताकत' करार देते हुए कहा कि इन 'भ्रष्ट गुलाम ताकतों' से तमिलनाडु को बचाने का समय आ गया है।
विजय ने अपने भाषण में ऐतिहासिक वीरांगना रानी वेलु नाचियार का जिक्र किया। उन्होंने औपनिवेशिक ताकतों के खिलाफ उनके संघर्ष को अपनी राजनीतिक यात्रा का आधार बताया और समर्थकों से सच्चाई और एकता के साथ आगे बढ़ने का आग्रह किया। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को 'अगली पंक्ति के योद्धा' और 'सेना जैसी ताकत' बताते हुए कहा कि जनता का भरोसा पहले से ही उनके साथ है।
अभिनेता से नेता बने विजय ने चुनावी तैयारियों को लेकर अपनी गंभीरता स्पष्ट कर दी है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को अगले तीन महीनों के भीतर पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने और चुनावी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि आने वाले चुनाव में टीवीके एक ऐतिहासिक और निर्णायक जीत दर्ज करेगी। यह संबोधन ऐसे समय में आया है जब तमिलनाडु की राजनीति में एक बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है और टीवीके अपने पहले चुनावी इम्तिहान के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है।