शुरुआती रुझानों पर बोले विजयवर्गीय, अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, बंगाल में भाजपा बनाएगी सरकार

By अंकित सिंह | May 02, 2021

कोलकाता। बंगाल में जारी चुनावी मतगणना के बीच भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को भरोसा जताया कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि डाक मत पत्रों की गिनती से मिल रहे शुरुआती रुझान चुनावी नतीजों की ओर संकेत नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार राउंड काफी ज़्यादा है इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, शाम तक ही स्थिति स्पष्ट होगी। वहां(नंदीग्राम) भाजपा जीतेगी और ममता जी हारेंगी। भाजपा के दिग्गज नेताओं के पीछे होने के सवाल पर जब उनसे पूछा गया तो कहा स्वपन दासगुप्ता और लॉकेट चटर्जी अपनी अपनी सीट से आगे हो जाएंगे। हालांकि बाबुल सुप्रियो की टॉलीगंज सीट से पीछे चलने की खबर पर आश्चर्य जताते हुए उन्होंने कहा कि यह हजम नहीं हो रहा है। शुभेंदु अधिकारी के बारे में उन्होंने कहा कि नंदीग्राम से ममता बनर्जी कम से कम 25 हजार से ज्यादा वोटों से हारेंगी। भाजपा के पश्चिम बंगाल के प्रभारी विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘शाम होने तक हम जादुई आंकड़ें को पार कर जाएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी।’’ उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में तीन सीट जीतने वाली भाजपा अच्छी प्रगति कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘डाक मत पत्र के जरिए मतदान करने वालों को तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने आतंकित किया हुआ था...हमारा आकलन है कि डाक मत मत्रों में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहेगा। हालांकि भाजपा अच्छी प्रगति कर रही है।

प्रमुख खबरें

प्रिय नरेंद्र के दोस्त के पास जिनपिंग, यूरोप में कमजोर होती पकड़ के बीच चीनी राष्ट्रपति मैक्रों से क्या करेंगे मिन्नत?

Sikkim Profile: देश का 22वां राज्य है सिक्किम, यहां समझिए इसका सियासी समीकरण

MI vs KKR Preview: खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई की कोलकाता से भिड़ंत, प्लेऑफ की राह मुश्किल

मुलायम के गढ़ में CM योगी का रोड शो, बुलडोजर पर खड़े होकर लोगों ने किया स्वागत, बोले- इस बार इतिहास रचेगा