सांप्रदायिक मतभेदों के कारण हुई हिंसा, किरेन रिजिजू बोले- शांति प्रस्ताव दिया गया, जो आवश्यक कार्रवाई होगी की जाएगी

By अभिनय आकाश | Jun 07, 2023

मणिपुर में एक महीने पहले भड़की जातीय हिंसा में कम से कम 98 लोगों की जान जा चुकी है और 310 से अधिक लोग घायल हुए हैं। राज्य में फिलहाल कुल 37,450 लोगों ने 272 राहत शिविरों में शरण ले रखी है। मणिपुर हिंसा पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, सांप्रदायिक मतभेदों के कारण हिंसा हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद 4 दिनों तक यहां रहे और एसओयू समूहों से यथास्थिति बनाए रखने की अपील की और कई ने आत्मसमर्पण भी किया।

इसे भी पढ़ें: Manipur violence 2023 | मणिपुर के कुकी समुदाय के सदस्यों ने अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया

रिजिजू ने कहा कि यह एक सतत समस्या है और गृह मंत्री ने स्वयं इसका जमीनी मूल्यांकन किया और उन्होंने पहले शांति स्थापित करने के लिए शांति प्रस्ताव दिया, फिर जो भी मांग होगी, जो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मणिपुर के काकचिंग जिले में सेरौ इलाके में मंगलवार सुबह विद्रोहियों के साथ गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान मारा गया और असम राइफल्स के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए थे। 

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, बीएसएफ का एक जवान शहीद, असम राइफल्स के दो जवान घायल

बता दें कि मणिपुर के कुकी समुदाय के सदस्यों ने पूर्वोत्तर के राज्य में जारी हिंसा के विरोध में बुधवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां थामे रखी थीं, जिन पर लिखा था कि कुकी समुदाय के लोगों के जीवन की रक्षा करें। प्रदर्शनकारियों ने नारे भी लगाए। पुलिस के मुताबिक, गृह मंत्री के साथ बैठक के लिए चार प्रदर्शनकारियों को उनके आवास के अंदर जाने की अनुमति दी गई, जबकि बाकी को जंतर मंतर भेज दिया गया। 

प्रमुख खबरें

Women International Cricket में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं Smriti Mandhana

Multan Sultans की टीम का प्रबंधन करेगा Pakistan Cricket Board

Shan Masood ने सबसे तेज दोहरे शतक का Inzamam का रिकॉर्ड तोड़ा

देहरादून में छात्र की हत्या पर गुस्सा, CM धामी ने कहा- उपद्रवी तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा, नेपाल में तलाशी जारी