Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, बीएसएफ का एक जवान शहीद, असम राइफल्स के दो जवान घायल

Manipur Violence
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 6 2023 12:14PM

भारतीय सेना की स्पीयर कोर ने एक बयान में कहा कि सरौ के सामान्य क्षेत्र में बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि असम राइफल्स के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए।

सेना के अधिकारियों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की मौत हो गई, जबकि मणिपुर के सेरोऊ इलाके में सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के एक समूह के बीच 5-6 जून की दरमियानी रात हुई गोलीबारी में असम राइफल्स के दो जवान घायल हो गए। भारतीय सेना की स्पीयर कोर ने एक बयान में कहा कि सरौ के सामान्य क्षेत्र में बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि असम राइफल्स के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: मणिपुर में फिर से भारी गोलीबारी, घटना में घायल हुए 16 लोग, पुलिस ने दी जानकारी

सेना के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि घायल असम राइफल्स के जवानों को विमान से मंत्रीपुखरी ले जाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि असम राइफल्स, बीएसएफ और पुलिस द्वारा मणिपुर में सुगनू / सेरौ के क्षेत्रों में व्यापक क्षेत्र वर्चस्व अभियान चलाया गया। 5-6 जून की पूरी रात सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के समूह के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। सुरक्षा बलों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़