By Kusum | Aug 18, 2023
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे के बाद से ब्रेक पर हैं। इसी वजह से उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया। कोहली एशिया कप 2023 के लिए तैयार हो रहे हैं। हाल ही में कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। उनसे एक फैन ने सेल्फी के लिए कहा, इस दौरान कोहली के रिएक्शन ने काफी दिल जीत लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, कोहली से एक फैन ने सेल्फी के लिए कहा तो स्टार बल्लेबाज ने उन्हें अपने पास बुलाकर खुद ही फोटो खिंचवा ली। कोहली का फैंस के साथ ये व्यवहार कई बार सराहा गया है। एयरपोर्ट, स्टेडियम और दूसरी जगहों पर भी फैंस के साथ कोहली ऐसे ही मिलते हैं। उनके हाल के वीडियो की काफी तारीफ की जा रही है।