वीरेन्द्र सचदेवा बोले- भाजपा संगठन एवं सांसदों की मांग पर LG ने लाखों लोगों को वैध बिजली का मीटर मिलने की राह खोली

By प्रेस विज्ञप्ति | Oct 01, 2024

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा आज भाजपा संगठन एवं सांसदों की दिल्ली के शहरीकृत गांवों, अनधिकृत कालोनियों, विभिन्न सरकारी योजनाओं में सरकारी भूमी आवंटकों के आलावा नान कंफर्मिंग एरिया के गोदामों एवं फैक्ट्रियों को बिना एनओसी बिजली का मीटर देने की मांग को स्वीकृत कर आदेश पत्र जारी करने का स्वागत किया है।

 

इसे भी पढ़ें: 'देश की एकता तोड़ने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही कांग्रेस', Haryana में बोले Modi, चारो तरफ भाजपा की लहर है


वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की  शहरीकृत गांवों एवं अनधिकृत कॉलोनी आदि के लाखों लाख नागरिकों एवं व्यापारियों के जीवन में आज की रात दिल्ली दीवाली की रात जैसी क्योंकि अब उन्हे भी मिल सकेगा वैध बिजली का मीटर। सचदेवा ने कहा है पहले कांग्रेस फिर आम आदमी पार्टी नेताओं ने अपने राजनीतिक एवं आर्थिक लाभ के लिए कॉलोनियों तो कांटी कटवाईं पर उन्हे वैध बिजली, पानी कनेक्शन और सीवर जैसी बुनियादी सुविधाएं नही दीं जिसके कारण लोगों को चोरी से बिजली पानी खरीदने को बाध्य किया।

 

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम आबादी के बढ़ने से 2027 तक भाजपा को जाना होगाः सपा विधायक


दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की गत माह उपराज्यपाल ने ग्रामीण आंचलों में भूमी म्यूटेशन खोलने की लोगों की 15 वर्ष पुरानी मांग को भी पूरा किया था और आज बिजली के कनेक्शन के लिए एन.ओ.सी. की बाध्यता खत्म करने के भाजपा संगठन एवं सांसदों की मांग को स्वीकार कर उपराज्यपाल ने लाखों दिल्ली वालों के लिए दीपावली से एक माह पूर्व ही दीपावली आ दी है।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज