Virushka की शादी के पांच साल पूरे, Anniversary पर एक-दूसरे पर लुटाया प्यार, शेयर की Throwback तस्वीरें

By एकता | Dec 11, 2022

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की जोड़ी बी-टाउन की सबसे मशहूर जोड़ियों में शुमार है। दोनों की शादी को आज यानि रविवार को पांच साल पूरे हो गए हैं। हर साल की तरह दोनों अपनी पांचवीं सालगिरह का जश्न बड़े ही शानदार तरीके से मना रहे हैं। दुनियाभर में दोनों के चाहनेवालो की कोई कमी नहीं है, इसलिए सालगिरह पर बधाईयों की लाइन लगी हुई हैं। पांचवीं सालगिरह के खास मौके पर अनुष्का और विराट ने अपनी थ्रोबैक एल्बम से एक-दूसरे की कुछ शानदार तस्वीरें निकालकर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर कब्ज़ा कर लिया है।

 

इसे भी पढ़ें: Vicky Donor का सीक्वल कब आएगा? Ayushmann Khurrana चाहते हैं 10 साल बाद बने पार्ट 2


विराट ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर

क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुष्का शर्मा के साथ एक बड़ी ही रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। इसमें दोनों बादलों से भरे आसमान के नीचे सिर से सिर लगाकर खड़े हैं। इस सादगी भरी तस्वीर में विराट और अनुष्का के बेशुमार प्यार की झलक साफ़ देखी जा सकती है। विराट ने तस्वीर के साथ अपनी पत्नी के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। उन्होंने इसमें लिखा, 'अनंत काल की यात्रा पर 5 साल। मैं आपको पाकर कितना धन्य हूं, मैं तुम्हें अपने पूरे दिल से प्यार करता हूँ।'


 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Updates । घर में टीना की वापसी से आएगा तूफान, बेनकाब होगा शालीन का असली चेहरा


अनुष्का शर्मा ने ऐसे किया पति को एनिवर्सरी विश

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बड़ी ही मजाकियां अंदाज में पति विराट कोहली को सालगिरह की शुभकामनाएं दी है। अभिनेत्री द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में उनकी और विराट की फोटो परी फिल्म के पोस्टर में एडिट किया गया है। दूसरी तस्वीर एक मीम है, जिसमें जोड़े की तस्वीर के साथ लिखा है 'जब वेस्ट दिल्ली का लड़का साउथ दिल्ली की लड़की से मिलता है'। तीसरी तस्वीर में, विराट हॉस्पिटल के बेड पर सो रहे हैं और उनके बगल में वामिका भी नजर आ रही हैं। चौथी तस्वीर में, विरूष्का की तस्वीर वाला मग में कॉफी भर रही है। पांचवी तस्वीर में, विराट की ढाढी वाली फोटो शेयर की है। छठी और सातवीं तस्वीर में, अनुष्का ने विराट के साथ अपने थ्रोबैक यादें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'हमें मनाने के लिए इन प्यारी तस्वीरों को पोस्ट करने के लिए आज से बेहतर दिन और क्या हो सकता है, मेरे प्यार!'


प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत