IPL 2022 | CSK के स्टार बल्लेबाज मोईन अली को मिला भारत आने का वीजा, पाकिस्तानी कनेक्शन होने चलते आई थी दिक्कत

By रेनू तिवारी | Mar 24, 2022

आईपीएल 2022 की शुरूआत 26 मार्च से होने जा रही हैं। विदेशी खिलाड़ियों की भारत यात्रा शुरू हो गयी है। आईपीएल में खरीदे गये विदेशी खिलाड़ी भारत आने लगे हैं। कुछ समय से चैन्नई सुपर किंग के स्टार बल्लेबाज और इंग्लिश खिलाड़ी मोईन अली को वीजा मिलने में कुछ समस्या आ रही थी लेकिन अब सब ठीक हो गयी है। मोइन अली को आखिरकार भारत के लिए उड़ान भरने के लिए यात्रा मंजूरी मिल गई है और इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में शामिल होंगे। टूर्नामेंट से काफी पहले अपने दस्तावेज जमा करने के बावजूद अली ने अपनी मंजूरी पाने के लिए संघर्ष किया था। काफी दिक्कतों के बाद अब सब ठीकहो गया है।

 

इसे भी पढ़ें: CM के कार्यक्रम में शामिल हुआ महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोपी, कांग्रेस ने कसा तंज


क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बात की पुष्टि  उनके परिवार ने की थी। उसके पिता मुनीर अली ने कहा, उसने कल अपने कागजात उठाए और उड़ान भरने के लिए तैयार है। फ्रेंचाइजी के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा, "वह शाम को मुंबई पहुंचेंगे और सीधे आइसोलेशन में चले जाएंगे। मोइन अली का लंबा इंतजार खत्म हो गया है और वह अब गुरुवार (24 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी और परिवार ने पुष्टि की है कि ऑलराउंडर को भारत यात्रा करने के लिए वीजा के कागजात मिल गए हैं। हालांकि, टीम के पहले गेम के लिए खिलाड़ी के उपलब्ध होने के लिए वीजा मंजूरी नहीं आई थी। फ्रेंचाइजी के सीईओ ने कहा, "वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन हमें खुशी है कि सारी अनिश्चितता खत्म हो गई है।"

 

इसे भी पढ़ें: IPL 2022 Breaking News | एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी, रवींद्र जडेजा को सौंपी टीम की जिम्मेदारी


गुरुवार को मुंबई पहुंचने के बावजूद, ऑलराउंडर 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सीजन के ओपनर में सीएसके की योजना का हिस्सा नहीं होगें। इसके बजाय उसे शामिल होने से पहले तीन-दिवसीय संगरोध को पूरा करना होगा।विश्वनाथन ने रिपोर्ट में आगे कहा, "वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले गेम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन हमें खुशी है कि सारी अनिश्चितता खत्म हो गई है।" रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि ऑलराउंडर ने 28 फरवरी को दस्तावेजों के लिए आवेदन किया था, लेकिन फिर भी भारत यात्रा के लिए उनके वीजा की कागजी कार्रवाई में देरी हुई।

प्रमुख खबरें

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा

मक्का मस्जिद की छत से अचानक कूद गया शख्स! लेकिन नीचे… Video Viral

Leftover Sweets Recipes: बची हुई मिठाई से बनाएं ये लाजवाब डिश, खाने में लगेंगी बेहद टेस्टी