गुड फ्राइडे पर पड़ रहा है लॉन्ग वीकेंड, पार्टनर के साथ इस जगह पर घूम आएं, IRCTC का टूर पैकेज बुक करें

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 12, 2025

अप्रैल में 18 तारीख को गुड फ्राइडे है, ऐसे में लोगों को 3 दिन लगातार छुट्टी मिलने वाली है। ऐसे में आप भी कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। अगर आप भी कम बजट में ट्रिप का प्लान कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। दरअसल, इस आर्टिकल में हम आपको 5 दिनों का IRCTC के टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए इस टूर पैकेज पूरी जानकारी आपको बताते हैं।


मुन्नार और थेक्कडी घूम आएं


-   IRCTC का यह टूर पैकेज मुन्नार और थेक्कडी घूमने का मौका दे रहा है।


- इस पैकेज की शुरुआत बेंगलुरु से हो रही है।


- 17 अप्रैल से टूर पैकेज शुरु होने वाला है। पैकेज शुरु होने के बाद यात्रा की शुरुआत हर गुरुवार को होगी।


- आपको पैकेज का नाम बता दें, जिसे आप गूगल पर सर्च भी कर सकते हैं, MUNNAR THEKKADY RAIL TOUR PACKAGE EX BENGALURU


- पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है। इस पैकेज में आपको ट्रेन का यात्रा करना पड़ेगा। इसके अलावा, कैब की सुविधा मिलेगी।


- इसी कोच और स्लीपर कोच में ट्रेन टिकट बुक करने का ऑप्शन आपको मिलेगा।


पैकेज फीस कितनी है


- अगर आप अकेले यात्रा करना चाहते हैं, पैकेज फीस 32190 रुपये है।


- 2 लोगों के साथ पैकेज की फीस प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 17490 रुपये है।


- वहीं, 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 13780 रुपये है।


- बच्चो के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 10040 रुपये है।


 क्या सुविधाएं मिलेंगी


- इस पैकेज में आपको होटल में रहने की सुविधा, मुन्नार में 2 रात और थेक्कडे में 1 रात के लिए होटल।


- कैब की सुविधा मिलेगी। 


- जिन जगहों पर घूमने की फीस लगती है, तो वहां पर आपको अलग से पैसे देने होंगे।


- खाने में केवल ब्रेकफास्ट मिलेगा। बाकी लंच और डिनर के लिए खुद से पैसे देने होंगे ।

प्रमुख खबरें

Rajasthan : सिरोही में ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिस्थितिजन्य साक्ष्य से तभी सजा संभव जब दोष सिद्ध हो: Supreme Court

PM Modi ने Goa Liberation Day पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया

Kerala के वालयार में चोरी के संदेह में झारखंड निवासी की पीट-पीटकर हत्या