विस्तारा सात अप्रैल से घरेलू मार्गों पर शुरू करेगी 14 नयी उड़ानें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2019

मुंबई। विमानन क्षेत्र की निजी कंपनी विस्तार सात अप्रैल से घरेलू मार्गों पर 14 नयी उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह घोषणा की। कंपनी इस साल अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर परिचालन शुरू करने के लिए भी तैयार है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अप्रैल-जुलाई के दौरान बेहद मांग के चलते वह हैदराबाद-पुणे मार्ग के अलावा मुंबई से बेंगलुरू, कोलकाता और हैदराबाद को जोड़ने वाली नयी सेवाएं भी शुरू करेगी। मुंबई-बेंगलुरू के लिए प्रतिदिन पांच उड़ानें होंगी। वहीं हैदराबाद और कोलकाता के लिए दिन में एक उड़ान होगी।

इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया ने इथोपिया के जांच में सहायता का प्रस्ताव दिया

यह सेवा 16 अप्रैल से 15 जुलाई के बीच जारी रहेगी। इसके अलावा हैदराबाद-पुणे मार्ग पर सात अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच रोजाना एक उड़ान का संचालन किया जाएगा। विस्तार में टाटा समूह की 51 प्रतिशत और सिंगापुर एयरलाइंस की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इसे भी पढ़ें: चीन और इथोपिया बंद करेंगे बोईंग 737 मैक्स-8 का इस्तेमाल

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज