Vivek Agnihotri की अगली फिल्म The Delhi Files का टीजर जारी, Mithun Chakraborty का पहला लुक भी सामने आया

By एकता | Jan 26, 2025

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' का टीजर रिलीज कर दिया है। अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीजर रिलीज किया है, जो दो मिनट से ज्यादा लंबा है। इस टीजर के रिलीज के साथ ही फिल्म से एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। बता दें, फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

इसे भी पढ़ें: Mamta Kulkarni ने लिया संन्यास, किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनने के बाद जानें कितनी संपत्ति की है मालिक


टीजर में, सिर्फ मिथुन हैं, जो एक खाली गलियारे से गुजरते हुए भारत के संविधान की प्रस्तावना बोलते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। मिथुन बूढ़े और थके हुए दिख रहे हैं। टीजर के अंत में, मिथुन एक दीवार के आगे बैठकर 'वेलकम टू भारत' बोलकर जमीन पर गिरते हुए दिख रहे हैं।


 

इसे भी पढ़ें: दर्शकों ने Sky Force की तुलना Fighter से की, फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को नहीं आई रास?


दिल्ली फाइल्स के बारे में

फिल्म दिल्ली फाइल्स बंगाल की मार्मिक त्रासदी की पड़ताल करती है, तथा भारत के अतीत के एक कम ज्ञात हिस्से को उजागर करती है। अपनी प्रभावशाली कहानी, लुभावने दृश्यों और शानदार अभिनय के साथ, यह फिल्म एक विचारोत्तेजक और अविस्मरणीय सिनेमाई यात्रा देने का वादा करती है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील