दर्शकों ने Sky Force की तुलना Fighter से की, फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को नहीं आई रास?

Siddharth Anand
Instagram
एकता । Jan 24 2025 6:40PM

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को 'फाइटर' की 'स्काई फोर्स' से तुलना पसंद नहीं आ रही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'हाहाहाहा!! असुरक्षा नए निचले स्तर पर पहुंच गई है! मैं आज बहुत महत्वपूर्ण महसूस कर रहा हूं! खुद पर भरोसा रखो! चलो यो!! एक पुरानी कहावत है- एक और मोमबत्ती बुझा देने से आपकी मोमबत्ती नहीं जलेगी! लेकिन अफसोस।'

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। फिल्म में अक्षय की एक्टिंग की तारीफ हो रही है, वहीं वीर की एक्टिंग भी लोगों को पसंद आ रही है। फिल्म की बात करें तो कई दर्शक इसे इतना पसंद कर रहे हैं कि उन्होंने इसे ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' से भी बेहतर बताया है।

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को 'फाइटर' की 'स्काई फोर्स' से तुलना पसंद नहीं आ रही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में सिद्धार्थ ने लिखा, 'हाहाहाहा!! असुरक्षा नए निचले स्तर पर पहुंच गई है! मैं आज बहुत महत्वपूर्ण महसूस कर रहा हूं! खुद पर भरोसा रखो! चलो यो!! एक पुरानी कहावत है- एक और मोमबत्ती बुझा देने से आपकी मोमबत्ती नहीं जलेगी! लेकिन अफसोस।'

इसे भी पढ़ें: Mamta Kulkarni ने लिया संन्यास, किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनने के बाद जानें कितनी संपत्ति की है मालिक

हालांकि सिद्धार्थ आनंद ने सीधे तौर पर स्काई फोर्स का संदर्भ नहीं दिया, लेकिन प्रशंसकों ने उनकी टिप्पणी को फिल्म और उनकी 2024 की फिल्म फाइटर के बीच की जा रही तुलना पर कटाक्ष के रूप में समझा।

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक एक्स यूजर ने लिखा, 'जब कोई आपसे बेहतर फिल्म बनाता है तो बधाई देने के बजाय रोना?' एक अन्य ने लिखा, 'आप इस पर प्रतिक्रिया क्यों कर रहे हैं? असुरक्षित महसूस कर रहे हैं? यह एक अलग फिल्म है, एक अलग साल में अलग रिलीज होती है। जो भी हो, उसे होने दें। आपने 400 करोड़ की फिल्म बनाई। यह मुफ्त में बनी है (वे कहते हैं कि बजट 80 करोड़ है जबकि अक्षय कुमार अकेले 100 करोड़ लेते हैं)।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़