Vivo का 6,000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता 5G फोन जल्द होगा लॉन्च, देखें पूरी डिटेल

By Kusum | Jun 13, 2025

Vivo T4 Lite 5G जल्द ही भारत में वीवो टी4 सीरीज के मौजूदा हैंडसेट्स के साथ शामिल हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्मार्टफोन बजट ऑफरिंग होगा। इसकी लॉन्च टाइमलाइन और मेजर फीचर्स की डिटेल सामने आई है। ये पिछले साल के वीवो टी3 लाइट 5 जी का सक्सेसर होगा। हाल ही में कंपनी ने भारत में Vivo T4 ultra लॉन्च किया, जिसमें 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, 5,500mAh बैटरी, और Media Talk Dimensity 9300+ प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


Xpertpick की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo T4 Lite 5G जून 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है। ऑफिशियल प्रमोशन्स अगले कुछ दिनों में शुरू होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन की कीमत भारत में लगभग 10,000 रुपये होगी, जो पिछले Vivo T3 Lite 5G की कीमत यानी 4GB+128GB के लिए, 10,499  रुपये और 6 GB+128GB के लिए 11,499 रुपये के समान है। 

 

रिपोर्ट के अनुसार, Vivo T4 Lite 5G में MediaTel Dimensity 6300 चिपसेट होगा। इसमें अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन होने की उम्मीद है, हालांकि, डायमेंशन डिटेल्स का खुलासा नहीं हुआ। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि फोन में 6,000mAh की बैटरी होगी।  

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री