फिलीपीन में ज्वालामुखी विस्फोट, भूकंप के झटकों से सड़कों पर आई दरारें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2020

लमेरी। फिलीपीन के एक ज्वालामुखी में बृहस्पतिवार को धुआं निकलते हुए देखा गया और इसके चलते भूकंप के कई झटकों के बाद सड़कों में दरारें आ गईं। इन सड़कों को ज्वालामुखी में बड़े विस्फोट की आशंका को देखते हुए बंद कर दिया गया है। ताल ज्वालामुखी के पास स्थित झील और एक नदी सूख गई है। इन संकेतों को ज्वालामुखी की सक्रियता के रूप में देखा जाता है। इसके बाद ग्रामीणों को सैनिकों और पुलिसकर्मियों ने ज्वालामुखी द्वीप पर जाने और वहां से जानवरों तथा अपना सामान लाने से रोक दिया।

इसे भी पढ़ें: फिलीपीन में ज्वालामुखी विस्फोट का अलर्ट, 50 हजार फीट तक पहुंचा राख और धुआं

रविवार रात अचानक से ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू हो गया। हालांकि इस घटना में किसी की मौत या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है लेकिन कई मकानों और खेतों को ज्वालामुखी की राख से नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद मनीला अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया जिससे 600 उड़ानें रद्द हुई। बटनगास प्रांत में स्थित यह ज्वालामुखी क्षेत्र 65 किलोमीटर से अधिक में फैला हुआ है। इस प्रांत में 121,000 लोग अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए। प्रांत में राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दी गई है ताकि आपात कोष जल्द से जल्द जारी हो सके।

इसे भी देखें- 2019 में इन बड़ी खबरों ने पूरी दुनिया को हिलाए रखा । Top International News 2019

प्रमुख खबरें

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis

Gurugram : पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार