‘आउटर मणिपुर’ सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2024

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में ‘आउटर मणिपुर’ में शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान आरंभ हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के झा ने बताया कि 857 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है।

पहले चरण के दौरान 19 अप्रैल को ‘आउटर मणिपुर’ लोकसभा सीट में पड़ने वाले 15 विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ ‘इनर मणिपुर’ संसदीय सीट के तहत आने वाले 32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था।

इस चरण के लिए नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार के टिमोथी जिमिक, कांग्रेस के अल्फ्रेड कन्नगम आर्थर और निर्दलीय उम्मीदवार एस खो जॉन एवं एलिसन अबोनमई चुनाव मैदान में हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है और वह अपने सहयोगी एनपीएफ का समर्थन कर रही है। इस चरण में 8,02,577 महिलाओं और 246 ट्रांसजेंडर मतदाताओं सहित 4.84 लाख से अधिक मतदाता वोट डालने के पात्र हैं।

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी 13 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर रदी गई है। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की लगभग 87 कंपनी और राज्य बलों के 4,000 जवानों को तैनात किया गया है। वर्ष 2019 के चुनावों में, एनपीएफ ने आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर भाजपा को 73,782 मतों के अंतर से हराया था।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar