चौथे चरण की वोटिंग खत्म, मतदान में लखीमपुर खीरी सबसे आगे, जानें कहां कितने पड़े वोट

By अभिनय आकाश | Feb 23, 2022

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए नौ जिलों के 59 क्षेत्रों में चौथे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। शाम 5 बजे तक 57.45% मतदान हुआ है। चौथे चरण में सर्वाधिक मतदान वाला जिला लखीमपुर खीरी रहा। खीरी (लखीमपुर खीरी) में सर्वाधिक 62.42% मतदान हुआ, इसके बाद पीलीभीत में 61.33% और रायबरेली में 58.40% मतदान हुआ। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन नौ जिलों में कुल 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.24 प्रतिशत वोट पड़े थे।

इसे भी पढ़ें: आपने बीजेपी ज्वाइन करते वक्त राष्ट्रवाद का नाम लिया था तो अपने भाषणों में जातिवाद की बात क्यों करती हैं, जानिए एंकर के इस सवाल पर क्या बोलीं अपर्णा यादव

यूपी में पांच बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदान

बांदा-57.48 फीसदी मतदान

फतेहपुर-56.96 प्रतिशत मतदान

हरदोई-55.40 फीसदी मतदान

लखीमपुर खीरी-62.42 फीसदी मतदान

लखनऊ-45.98 प्रतिशत मतदान

पीलीभीत-61.42 प्रतिशत मतदान

रायबरेली-58.32 फीसदी वोटिंग

सीतापुर-58.30 फीसदी मतदान

उन्नाव -54.12 प्रतिशत वोटिंग 

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज