जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2018

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान 2,700 से अधिक मतदान केन्द्रों पर मंगलवार को शुरू हुआ। यहां पंचायत चुनाव नौ चरणों में होने हैं। अधिकारियों ने बताया कि 2,714 मतदान केन्द्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ, जिसमें से 576 कश्मीर संभाग और 2,138 जम्मू संभाग में है। अधिकारियों ने बताया कि 892 मतदान केन्द्रों को ‘अतिसंवेदनशील’ घोषित किया गया है। इनमें से 428 कश्मीर संभाग और 464 जम्मू संभाग में हैं।

इसे भी पढ़ें: J&K पंचायत चुनाव में उच्च शिक्षा की डिग्री हासिल करने वाले लड़ रहे हैं चुनाव

उन्होंने बताया कि 341 सरपंच और 1,798 पंच की सीटों के लिए 5,575 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि 85 सरपंच और 912 पंच निर्विरोध चुने गए हैं। अधिकारी ने बताया कि सरपंच की सीटों के लिए कुल 4,75,865 और पंच की सीटों के लिए 3,45,880 मतदाता अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने बताया कि सुगम चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा सहित अन्य सभी प्रबंध किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर के निकाय चुनावों पर आतंकी साया, 177 वार्डों में कोई उम्मीदवार नहीं

जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव का पहला चरण 17 नवंबर को हुआ था जिसमें 74.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरे चरण के चुनाव में 71.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीसरे चरण में 75.2 प्रतिशत मतदान जबकि चौथे चरण में 71.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं पांचवे चरण में 71.1 प्रतिशत और छठे चरण में 73.6 प्रतिशत मत पड़े।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA