कोरोना से प्रभावित किसानों को चार करोड़ रुपये की सहायता देगा वॉलमार्ट फाउंडेशन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2022

नयी दिल्ली| अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट की परमार्थ इकाई वॉलमार्ट फाउंडेशन ने देश के छह राज्यों में कोविड-19 से प्रभावित किसानों की मदद के लिए चार करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की है।

वॉलमार्ट फाउंडेशन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि यह राशि अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसटी) और उसके सहयोगी संगठनों को अर्ध शुष्क उष्ण कटिबंधीय (इक्रिसैट) के लिए दी जायेगी। ये संगठन स्थानीय समुदायों को समर्थन दे रहे हैं।

वॉलमार्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष और वॉलमार्ट इंक की कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य स्थिरता अधिकारी कैथलीन मैकलॉघलिन ने कहा, ‘‘दुनिया भर के किसानों को कोरोना महामारी के कारण कृषि आदानों, बाजारों और उपकरणों तक सीमित पहुंच के साथ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस सहायता से जमीन स्तर पर चल रहे कंपनी के प्रयासों को पूरा करने में मदद मिलेगी और किसानों को आने वाले मौसम में पटरी पर लौटने में मदद मिलेगी।’’

इक्रिसैट की महानिदेशक जैकलीन ह्यूज ने कहा कि वॉलमार्ट फाउंडेशन की इस सहायता से आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के 24,000 से अधिक किसानों को राहत मिलेगी।

प्रमुख खबरें

Delhi में हवा ‘बेहद खराब’, न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या रवाना

अवमानना की कार्यवाही के लिए सर्वोच्च अधिकारी उत्तरदायी होगा : Allahabad High Court

Odisha के पुरी में दिव्यांग महिला से बलात्कार, कड़ी कार्रवाई की मांग