By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2025
बागपत जिले में मंगलवार को मुठभेड़ के बाद एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बड़ौत के नई बस्ती, शक्तिनगर निवासी अनीश के रूप में हुई है।
अनीश पर अपनी नाबालिग बहन को जान से मारने की मंशा से गोली चलाने का आरोप है। घटना के बाद से वह फरार था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। चौहान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अनीश सुल्तानपुर हटाना गांव के पास बस स्टैंड के निकट मौजूद है।
सूचना पर घेराबंदी करते ही आरोपी ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किया है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।