कभी पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के कारण लगा था NSA, बदमाशों ने कुछ इस तरह हिंदूवादी नेता की हत्या को दिया अंजाम

By अभिनय आकाश | Oct 18, 2019

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देने वाले और ह‍िंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश त‍िवारी की उनके घर में ही गला रेतकर न‍िर्मम हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं गला रेतने के बाद उन्हें गोली भी मार दी गई। बता दें कि राजधानी लखनऊ के खुर्शीदबाग इलाके में रहने वाले हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की शुक्रवार दोपहर घर पर दो बदमाशों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्यारे मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे। शरीर में चाकू के 15 से अधिक वार हैं। घायल अवस्था में परिजनों ने तिवारी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। डॉक्टरों के मुताबिक जब वह अस्पताल लाए गए थे तो गंभीर अवस्था में थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। गौरतलब है कि कमलेश तिवारी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लग चुका है। कमलेश पर पैगंबर साहब पर टिप्पणी की वजह से रासुका भी लग चुका है। उस समय एक मुस्लिम संगठन और बिजनौर के उलेमा अनवारुल हक और मुफ्ती नईम कासमी पर ने सर कलम करने का फतवा जारी किया था।