हम 200 रन का लक्ष्य भी हासिल कर लेते: स्मिथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2016

राजकोट। गुजरात लायंस के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की कमजोर गेंदबाजी के सामने 200 से अधिक रन का लक्ष्य भी हासिल कर लेती। आरसीबी को 181 रन के लक्ष्य का पीछा करके छह विकेट से हराने के बाद स्मिथ ने कहा, ''उनकी गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं है लिहाजा हम 200 से अधिक रन का लक्ष्य भी हासिल कर लेते।’’

 

उन्होंने कहा, ''हमने पहले तीन मैच जीते और फिर सनराजइर्स हैदराबाद से हार गए। मुझे खुशी है कि हम फिर जीत की राह पर लौटे हैं।’’ स्मिथ ने 21 गेंद में 32 रन बनाये जबकि ब्रेंडन मैकुलम ने 42, दिनेश कार्तिक ने नाबाद 50 और कप्तान सुरेश रैना ने 28 रन जोड़े। स्मिथ ने कहा कि केन विलियमसन के जिस ओवर में 25 रन बने, वह मैच का निर्णायक मोड़ था। उन्होंने कहा, ''मैने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया और हर गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक खेलने की कोशिश की। रिचर्डसन का वह ओवर टर्निंग प्वाइंट था जिसने 25 रन बने।''

प्रमुख खबरें

Delhi में हवा ‘बेहद खराब’, न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या रवाना

अवमानना की कार्यवाही के लिए सर्वोच्च अधिकारी उत्तरदायी होगा : Allahabad High Court

Odisha के पुरी में दिव्यांग महिला से बलात्कार, कड़ी कार्रवाई की मांग