हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं: इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2022

इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाए जाने पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं।’’ सुनक (42) ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पद की दौड़ में जीत हासिल की और अब वह ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं। मूर्ति ने ‘पीटीआई-भाषा’ को ईमेल के माध्यम से दी गई अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘ऋषि को बधाई। हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि वह ब्रिटेन के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: महामारी के बाद के दौर में नीति-निर्माताओं को तेजी से बदलनी चाहिए दिशा

एक फार्मासिस्ट मां और डॉक्टर पिता के बेटे सुनक की शिक्षा इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक विनचेस्टर और फिर ऑक्सफोर्ड में हुई थी। उन्होंने गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक कंपनी में तीन साल काम किया और बाद में कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड से एमबीए किया, जहां उनकी मुलाकात इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई। उन्होंने 2009 में अक्षता से शादी की और दंपति की दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं।

प्रमुख खबरें

गुजरात लोकसभा चुनाव: दाहोद के परथमपुरा बूथ पर पुनर्मतदान में 69.93 प्रतिशत वोट पड़े

Air Force ने हिमाचल के गांव से घायल अमेरिकी महिला ‘ट्रेकर’ को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया

Barrackpore में प्रधानमंत्री Narendra Modi की रैली, जनता को दी ये पांच गारंटी, TMC-Congress पर साधा निशाना

Prime Minister Modi कोलकाता पहुंचे, रविवार को पश्चिम बंगाल में चार रैलियों को करेंगे संबोधित