'हमने अलग होने का फैसला कर लिया है...' अलग होने के बाद Esha Deol और Bharat Takhtani ने जारी किया संयुक्त बयान

By रेनू तिवारी | Feb 07, 2024

बॉलीवुड दिवा ईशा देओल और बिजनेसमैन भरत तख्तानी ने शादी के 11 साल बाद अलग होने की पुष्टि की। दोनों ने 2012 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में एक निजी पारंपरिक विवाह समारोह में शादी की। अब, उनके द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में, दोनों ने घोषणा की है कि उनकी शादी खत्म हो गई है और कहा है कि उनके बच्चों के सर्वोत्तम हित और कल्याण उनके लिए 'सर्वोच्च महत्व' रहेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Lahore 1947: इस तारीख से राजकुमार संतोषी की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे Sunny Deol


बुधवार को दोनों ने अपने अलगाव के बारे में एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा था, ''हमने आपसी और सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है। हमारे जीवन में इस बदलाव के माध्यम से, हमारे दो बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और रहेगा। हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी निजता का सम्मान किया जाता है, धन्यवाद।''


जब से ईशा ने अपने इंस्टाग्राम से तख्तानी की सारी तस्वीरें डिलीट की हैं तब से उनके अलग होने की अफवाहें चल रही हैं। पिछले साल भी उनके जन्मदिन समारोह में भरत गायब थे, जिससे अफवाहों को और हवा मिली।


ईशा और भरत की प्रेम कहानी

एक साक्षात्कार में, ईशा ने एक बार खुलासा किया था कि वह भरत से कैस्केड नामक इंटर-स्कूल प्रतियोगिता में मिली थी, जिसे उन्होंने स्कूल में आयोजित किया था। उसने बताया कि उसने टिश्यू के एक टुकड़े पर अपना फोन नंबर लिखा और उसे दे दिया।

 

इसे भी पढ़ें: Bastar: The Naxal Story Teaser | 'बस्तर' में अदा शर्मा ने नक्सलियों और 'वामपंथी उदारवादियों' के खिलाफ छेड़ी जंग


इंडिया टुडे ने धूम अभिनेत्री के हवाले से बताया ''मेरी मां के कमरे में हमारा एक फोन था और उसमें कोई एक्सटेंशन नहीं था। उस समय बात करना बहुत मुश्किल हुआ करता था. उस उम्र में मोह और मासूमियत थी. यह सुंदर था। बेशक, हम कॉलेज में संपर्क में थे, और फिर मेरा कामकाजी जीवन 18 साल की उम्र में शुरू हुआ। यह ख़त्म हो गया, लेकिन मुझे खुशी है कि हम वापस आ गए, और वह मेरा जीवन साथी है। 

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई