हमने बाबरी मस्जिद को खोया है, दूसरी मस्जिद नहीं खोएंगे: ओवैसी ने हुकूमत को सरेआम दी चेतावनी

By अनुराग गुप्ता | May 14, 2022

नयी दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में चेतावानी दी है। उन्होंने कहा कि हमने एक बाबरी मस्जिद को खोया है दूसरी मस्जिद को हरगिज नहीं खोएंगे। दरअसल, ज्ञानवापी मस्जिद परिषद में वीडियोग्राफी सर्वे का काम चल रहा है। शनिवार को तहखाने के चारों कमरों को सर्वे संपन्न हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद का पहले दिन की वीडियोग्राफी संपन्न, पुलिस कमिश्नर बोले- शांतिपूर्ण माहौल में हुआ सर्वे 

नहीं खोएंगे हम दूसरी मस्जिद

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद पर कोर्ट का फैसला आ गया और अब ज्ञानवापी का मसला शुरू हो गया... हुकूमत को ये बात बता रहा हूं कि हमने एक बाबरी मस्जिद को खोया है दूसरी मस्जिद को हरगिज नहीं खोएंगे। उन्होंने कहा कि इस देश में कभी कोई मुस्लिम वोट बैंक नहीं था और न ही होगा। 

इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी सर्वेक्षण संबंधी आदेश पर कांग्रेस ने कहा, सभी धर्म स्थलों पर यथास्थिति बरकरार रहे 

ओवैसी ने कहा कि वतन-ए-अजीज में मुसलमान हुकूमत को नहीं बदल सकता है। यह धोखा आप लोगों को दिया जा रहा है। हम हमेशा समझते थे कि हमारा वोट बैंक कभी नहीं था। न है और न कभी रहेगा। उन्होंने कहा कि हुकूमत को हम कभी नहीं बदल सकते और अगर बदल सकते तो भारतीय संसद में इतना कम मुस्लिम प्रतिनिधित्व क्यों होता? अगर हम हुकूमत को बदल सकते थे तो बाबरी मस्जिद की जगह... अब ज्ञानवापी मस्जिद का मामला शुरू हो गया।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम