कांग्रेस की सोच से हमें कोई लेना-देना नहीं, सैम पित्रोदा के पाकिस्तान वाले बयान पर AAP ने दी ये प्रतिक्रिया

By अभिनय आकाश | Sep 19, 2025

कांग्रेस के विदेश मामलों के प्रमुख सैम पित्रोदा ने अपने उस बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान उन्हें घर जैसा महसूस हुआ। इस टिप्पणी पर तीखी राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ हुईं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर इस्लामाबाद के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर कहा कि हमारा सैम पित्रोदा और उदित राज से कोई लेना देना नहीं है। ये दोनों कांग्रेस से जुड़े हुए लोग हैं। पाकिस्तान के विषय में कांग्रेस क्या सोचती है, उसमें हमारी कोई दिलजस्पी नहीं है। हमारा मानना है कि पाक अधिकृत कश्मीर को केंद्र सरकार को वापस लेना चाहिए था। 

इसे भी पढ़ें: ये वोट चोरी का मामला नहीं, राहुल के ब्रेन चोरी का मामला, बोले CM फडणवीस

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने विदेश नीति पर अपनी टिप्पणियों से एक बहस छेड़ दी है। उन्होंने भारत से अपने पड़ोसी देशों  पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल  के साथ मज़बूत संबंधों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। अपने निजी अनुभव साझा करते हुए, पित्रोदा ने कहा कि मैं पाकिस्तान गया हूँ और आपको बता दूँ कि मुझे वहाँ घर जैसा महसूस हुआ। मैं बांग्लादेश गया हूँ, मैं नेपाल गया हूँ और मुझे वहाँ घर जैसा महसूस होता है।

इसे भी पढ़ें: नायब सैनी सरकार ने गुरुग्राम को गुंडों का शहर बना दिया, रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी के सहयोगी सैम पित्रोदा की पाकिस्तान संबंधी हालिया टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और इस सबसे पुरानी पार्टी और उसके नेताओं पर भारत की संप्रभुता का अपमान करने का आरोप लगाया। नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि उसे इस्लामाबाद से 'अमर प्रेम' है। भंडारी ने कहा कि क्या कोई देशभक्त कभी कह सकता है कि आतंकवादी देश पाकिस्तान उनके लिए घर जैसा है? लेकिन राहुल गांधी के एक करीबी सहयोगी, जो गांधी परिवार की रणनीति तय करते हैं और जिनका गांधी परिवार के साथ 30 साल पुराना रिश्ता है, कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान में घर जैसा महसूस होता है।


प्रमुख खबरें

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा बंद: हफ्तों से फंसे ट्रक, संतरे का निर्यात ठप्प, छोटे कारोबारियों पर मंडरा रहा खतरा

Kudankulam में बन रहा Indias Largest Nuclear Power Plant, भारत–रूस रणनीतिक सहयोग का प्रतीक

India Russia के रिश्तों में नई रफ्तार; President Putin ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापार में सहयोग देने का किया वादा

अमित शाह ने स्वदेशोत्सव 2025 का किया उद्घाटन, आत्मनिर्भर भारत के विजन को मिला नया मंच