हमें आतंकवाद के खिलाफ सऊदी अरब की जरूरत: डोनाल्ड ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2018

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकार जमाल खाशोगी की गुमशुदगी और कथित कत्ल के मामले में कहा कि वह सऊदी अरब से अलग नहीं होना चाहते हैं क्योंकि अमेरिका को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सऊदी अरब की जरूरत है। फॉक्स बिजनेस को दिए साक्षात्कार में ट्रंप से पूछा गया कि उन्हें अगर मालूम पड़ता है कि रियाद जिम्मेदार है तो वह क्या कार्रवाई करेंगे तो राष्ट्रपति ने कहा कि जो बेहतर होगा वही करेंगे।

 

उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि हमें आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में और ईरान तथा अन्य स्थानों पर जो हो रहा है उसके लिए सऊदी अरब की जरूरत है।’’ पूछा गया कि अमेरिका सऊदी अरब से अलग नहीं होना चाहता है तो ट्रंप ने कहा कि वह नहीं करना चाहता हैं। उन्हें 110 अरब डॉलर की खरीद करनी है। राष्ट्रपति सऊदी अरब को अमेरिकी हथियारों की बिक्री के वायदे का हवाला दे रहे थे।

प्रमुख खबरें

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी

केंद्र सरकार गरीबों से भोजन छीनने के लिए वीबी-जी राम जी अधिनियम लाई: CM Mann