हमें बीच के ओवरों में भारत के विकेट गिराने की जरूरत: मिशेल सैंटनर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2019

हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सैंटनर को लगता है कि उनकी टीम का बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाना भारत के खिलाफ वर्तमान एकदिवसीय श्रृंखला में महंगा साबित हुआ है और उनका लक्ष्य गुरुवार को यहां होने वाले चौथे मैच में इसमें बदलाव करना है। न्यूजीलैंड को पहले तीन मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा और अब बाकी बचे दो मैचों में वह प्रतिष्ठा की खातिर मैदान पर उतरेगा। 

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह फिट रहना चाहती है भारतीय युवा ब्रिगेड

सैंटनर ने चौथे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा कि हमारी रणनीति बहुत अच्छी थी लेकिन हम उसका सही समय पर सही उपयोग नहीं कर पाये। हमें पहले दस ओवरों में और यहां तक कि पहले पांच ओवरों में दो विकेट लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मैच में उन्होंने बहुत अच्छी शुरूआत की। हमारे लिये बीच के ओवरों में विकेट लेना महत्वपूर्ण है। हमें आक्रामक बने रहना होगा। भारत के दमदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भी नहीं चल पाये और केवल एक बार ही 200 से अधिक का स्कोर बनाने में सफल रहे।

सैंटनर ने कहा, ‘बल्लेबाजी में हम पूरी पारी के दौरान अच्छी साझेदारियां निभाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने पिछले मैच में रोस टेलर और टॉम लैथम के बीच अच्छी साझेदारी देखी लेकिन इसके बाद हमने दो विकेट गंवा दिये और फिर बड़ा स्कोर नहीं बना पाये। उन्होंने पहले दस ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हम अपेक्षित शुरूआत हासिल नहीं कर पाये।’

इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड टीम में दो नये चेहरे

उन्होंने कहा कि अगर हम पहले दस ओवरों में विकेट बचाये रखते हैं तो फिर अंतिम ओवरों के लिये बेहतर नींव रख सकते हैं। हमारे पास बाद में कुछ अच्छे आक्रामक बल्लेबाज हैं और हम बहुत अच्छा स्कोर बना सकते हैं। भारतीय स्पिनरों के बारे में सैंटनर ने कहा, ‘वे अभी बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वे थोड़ी धीमी गति से गेंद करते हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें हमारी तुलना में पिच से भी अधिक मदद मिल रही है।’  

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज