भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड टीम में दो नये चेहरे

two-new-faces-in-the-new-zealand-squad-for-the-t20-series-against-india
[email protected] । Jan 30 2019 12:20PM

भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे चूंकि विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया गया है। मिशेल और टिकनेर को न्यूजीलैंड की घरेलू टी20 लीग सुपर स्मैश में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है।

वेलिंगटन। भारत के खिलाफ छह फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड ने दो नये खिलाड़ियों हरफनमौला डेरिल मिशेल और तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर को टीम में जगह दी है। नियमित कप्तान केन विलियमसन को 14 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना गया। वह श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 मैच से बाहर रहे थे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ‘‘डग ब्रासवेल को चोटिल जिम्मी नीशाम की जगह टीम में चुना गया था जिन्होंने अपनी जगह बरकरार रखी है।’’ भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे चूंकि विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया गया है। मिशेल और टिकनेर को न्यूजीलैंड की घरेलू टी20 लीग सुपर स्मैश में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है। तीन मैचों की श्रृंखला के दौरान दोनों देशों की महिला टीमों के मैच भी समान पिच पर खेले जायेंगे। 

न्यूजीलैंड टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रासवेल, कोलिन डे ग्रांडहोमे, लोकी फग्युर्सन, मार्टिन गुप्टिल, स्काट के, डेरिल मिशेल, कोलिन मुनरो, मिशेल सेंटनेर, टिम सेइफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी, रोस टेलर, ब्लेयर टिकनेर। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़