तुलसी विवाह पर दिखना है सबसे खूबसूरत? ये ट्रेंडी साड़ियां देंगी आपको परफेक्ट लुक!

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 28, 2025

दिवाली के बाद आने वाली एकादशी का महत्व काफी माना जाता है। देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह किया जाता है। अगर आपके घर में भी तुलसी विवाह किया जाएगा, तो इस दिन आप खास डिजाइन की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसी खूबसूरत साड़ी बताएंगे, जिन्हें आप तुलसी विवाह के दौरान पहन सकती हैं।

बनारसी सिल्क साड़ी

यदि आप एकादशी के खास अवसर पर श्रृंगार करके तुलसी विवाह के आयोजन में शामिल हो सकती हैं। आप इस दिन बनारसी सिल्क साड़ियां पहन सकती हैं। यह साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

बैंगनी रंग बनारसी सिल्क साड़ी

तुलसी विवाह के दौरान आप बैंगनी रंग की बनारसी साड़ी पहन सकते हैं। आजकल बैंगनी रंग की साड़ी काफी ट्रेड में है। इस तरह की साड़ी आप मार्केट या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इस साड़ी में आप किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी।

पीले रंग की साटन सिल्क साड़ी

अगर आप तुलसी विवाह वाले दिन एकदम सुंदर और सोबर दिखना चाहती हैं, तो पीले रंग की साटन सिल्क साड़ी जरुर खरीदें। तुलसी विवाह के दिन अगर आप साड़ी पहनती हैं, तो हर कोई आपके इस लुक की तारीफ करेगा। इसके साथ ही आप एक्सेसरीज वियर कर सकती हैं, जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा। 

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई