Emerald Benefits: पन्ना पहनने से मिलते हैं गजब के फायदे, जानें किन राशियों को धारण करना चाहिए ये रत्न

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 06, 2025

पन्ना रत्न को अंग्रेज़ी में Emerald कहते हैं। यह एक बहुमूल्य रत्न है जो बुध ग्रह से संबंधित माना जाता है। यह हरा रंग का होता है और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह कई प्रकार के मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक लाभ प्रदान करता है। आमतौर पर जीवन में हर कोई उतार-चढ़ाव फेस करता है। जब मुश्किले बढ़ जाती हैं, तो लोग खुद ही कोसने लगते हैं। आपको बता दें कि, लाइफ में आने वाले उतार-चढ़ाव हमारे कर्मों के साथ-साथ कुंडली ग्रहों की स्थिति की वजह से भी होते हैं। वहीं, रत्नशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर आप राशिनुसार रत्न को धारण करते हैं, तो आपकी जिंदगी काफी आसान हो जाएगी। इस लेख में हम आपको एमराल्ड यानि के पन्ना पहनने के फायदे बताएंगे।

पन्ना पहनने से मिलते हैं गजब के 5 फायदे


- ज्योतिष में पन्ना पहनने के कई लाभ बताएं है। जो लोग फोकस होकर काम नहीं कर पाते हैं, उन लोगों को पन्ना जरुर पहनना चाहिए। 


- इसे पहनने से कम्यूनिकेशन स्किल्स बेहतर होती हैं और आप चीजों को बखूबी से एक्सप्रेस कर पाते हैं।


-  पन्ना पहनने से सुख-समृद्धि भी खूब आती है।


- रत्न शास्त्र के मुताबिक, जिन लोगों को स्किन रिलेटेड दिक्कत हैं तो उन्हें पन्ना पहनना चाहिए। 


- पन्ना को पहनने से मेंटल पीस काफी मिलता है। इसके पहनते ही लाइफ की टेंशन दूर।


कौन-सी राशियां पन्ना धारण कर सकती हैं?


रत्नशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पन्ना मिथुन और कन्या राशि के लिए सबसे शुभ माना जाता है। इन दोनों राशियों का संबंध बुध ग्रह से होता है। इसके अलावा तुला, मकर, कुंभ और वृषभ राशि के लोग भी पन्ना धारण कर सकते हैं। 


पन्ना कैसे धारण करें?


पन्ना को बुधवार को पहनना काफी शुभ माना जाता है। आपको बता दें कि, इस रत्न को आप चांदी की अंगूठी में ही जड़वा सकते हैं। जब आप इसे धारण करें तो उस समय ध्यान करते हुए ओम बुं बुधाय नम: मंत्र का उच्चारण कर सकते हैं। यह रत्न छोटी उंगली में पहनना सही माना जाता है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई