खुर्शीद को मिला फारूक का साथ, कहा- अन्य नेताओं को भी करना चाहिए आत्ममंथन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2018

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे होने संबंधी बयान का स्वागत करते हुए है कि देश के विभिन्न समुदायों के बीच आपसी मेलमिलाप शुरू करने के लिए आत्मनिरीक्षण महत्वपूर्ण है। इस हफ्ते के शुरूआत में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद यह बयान देकर एक विवाद खड़ा कर दिया कि उनकी पार्टी के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे हैं।

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने यहां कहा कि खुर्शीद का बयान आत्ममंथन वाला है और स्वागतयोग्य है। राष्ट्रीय स्तर पर अन्य राजनीतिक दलों को अतीत में हुए अन्याय को स्वीकार करना चाहिए ताकि ऐसी गलतियां भविष्य में नहीं हो। उन्होंने राष्ट्रीय राजनीतिक नेतृत्व से अपील की कि पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर जम्मू कश्मीर के साथ हुए अन्याय के बारे में भी आत्ममंथन करें और अतीत में हुए गलतियों को स्वीकार करें ताकि उसे ठीक किया जा सके। उन्होंने कहा कि पार्टी एवं राजनीति से ऊपर उठ कर जम्मू कश्मीर के साथ न्याय करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आम सहमति बनाने की जरूरत पर बल दिया।

 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत