West Bengal मंत्रिमंडल ने ईसीएल को कोयला खदानों के लिए 30 एकड़ जमीन की मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2023

कोलकाता। पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) को नए गड्ढों के निर्माण तथा गैर-परिचालन वाली कोयला खदानों के विस्तार के लिए जमीन देने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने पश्चिम बर्द्धमान जिले के आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में करीब 30 एकड़ जमीन सोमवार को ईसीएल को आवंटित करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी ईसीएल ने राज्य सरकार से जमीन मांगी है।

इसे भी पढ़ें: West Bengal | बंगाल में यूक्रेन से भी बदतर स्थिति... शुभेंदु अधिकारी ने अवैध पटाखा विस्फोटों को लेकर टीएमसी सरकार पर बोला तीखा हमला

कानून मंत्री मलय घटक ने बताया कि पान्डवेश्वर में दलुरबंद, जमुरिया में केंदा, रानीगंज, दमोलिया और दलोरा में ऐसी छह खदानों को फिर से खोलने के लिए ईसीएल को जमीन दी जाएगी जिनमें काम नहीं हो रहा था। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने मालवाहक गलियारा परियोजना के लिए पूर्वी रेलवे को करीब चार एकड़ जमीन देने का भी फैसला किया है। मंत्रिमंडल ने कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारियों को पदोन्नति भी दी है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में खुली जलाने और तंदूर में कोयला उपयोग पर सख्त प्रतिबंध, AQI अब भी ‘poor’ श्रेणी में

ट्रम्प ने फिर दोहराया दावा: भारत–पाकिस्तान संघर्ष “मैंने रोका”, जबकि भारत करता रहा इनकार

अचानक शुरू हो गए भीषण हवाई हमले, F-16 रॉकेट से अटैक, देश छोड़कर भागे लोग, जंग में कूदे ट्रंप

IndiGo Crisis: PMO बैठक के बाद 500 उड़ानें हटाने का फैसला, ₹829 करोड़ रिफंड और 4,500 बैग लौटाए गए