Coronavirus effect: पश्चिम बंगाल सरकार ने ‘लॉकडाउन’ के बीच ई-नीलामी की अनुमति दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन के बीच मंगलवार को चाय उद्योग को ई-नीलामी करने की अनुमति दी। ई-नीलामी में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर न्यूनतम शारीरिक दूरी बनाये रखने जैसे विभिन्न दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने एक आदेश जारी कर ई-नीलामी की अनुमति दी।

 इसे भी पढ़ें: भारी गिरावट के बाद अमेरिका में कच्चे तेल की कीमत में आया सुधार

आदेश में कहा गया है कि ई-नीलामी के आयोजन में व्यक्तियों के बीच शारीरिक दूरी बनाने के मानदंडों और अन्य दिशानिर्देशों का अनुपालन करना होगा। कलकत्ता टी ट्रेडर्स एसोसिएशन (सीटीटीए) के सचिव जे कल्याणसुंदरम ने कहा, ‘‘हम फैसले का स्वागत करते हैं।’’ आखिरी ई-नीलामी 17 मार्च को आयोजित की गई थी।

प्रमुख खबरें

दुनिया की आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया : विदेश मंत्री जयशंकर

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?