Coronavirus effect: पश्चिम बंगाल सरकार ने ‘लॉकडाउन’ के बीच ई-नीलामी की अनुमति दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन के बीच मंगलवार को चाय उद्योग को ई-नीलामी करने की अनुमति दी। ई-नीलामी में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर न्यूनतम शारीरिक दूरी बनाये रखने जैसे विभिन्न दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने एक आदेश जारी कर ई-नीलामी की अनुमति दी।

 इसे भी पढ़ें: भारी गिरावट के बाद अमेरिका में कच्चे तेल की कीमत में आया सुधार

आदेश में कहा गया है कि ई-नीलामी के आयोजन में व्यक्तियों के बीच शारीरिक दूरी बनाने के मानदंडों और अन्य दिशानिर्देशों का अनुपालन करना होगा। कलकत्ता टी ट्रेडर्स एसोसिएशन (सीटीटीए) के सचिव जे कल्याणसुंदरम ने कहा, ‘‘हम फैसले का स्वागत करते हैं।’’ आखिरी ई-नीलामी 17 मार्च को आयोजित की गई थी।

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री Jagan Mohan Reddy परिवार के साथ विदेश यात्रा पर

Orissa में प्रधानमंत्री Narendra Modi के काम से संतुष्ट दिखे लोग, पिछड़े, गरीब, महिला समेत सभी वर्गों की हितैषी सरकार कहा

Chhattisgarh: एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों का शव बरामद

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में सुनवाई, इजरायल ने दक्षिण अफ्रीका पर हमास का बचाव करने का आरोप लगाया