पश्चिम बंगाल सरकार ने निर्वाचन आयोग से उपचुनाव जल्द कराने का आग्रह किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से राज्य में लंबित उपचुनाव जल्द से जल्द कराने का आग्रह किया। सरकार ने आश्वासन दिया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड​​-19 रोधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। जिन सात सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से एक भवानीपुर भी है। नंदीग्राम में हार का सामना करने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बिजली की मांग चरम पर, 7,323 मेगावाट की नई ऊंचाई पर पहुंची

राज्य के मंत्री और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शोभनदेव ने हाल में यह सीट खाली की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने इस समय राज्यसभा की दो रिक्त सीटों के लिए चुनाव कराने की संभावना पर निर्वाचन आयोग के एक संदेश के जवाब में कहा है कि वह ‘‘पूरी तरह से तैयार है।’’

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर ओडिशा में 7 जुलाई से विरोध प्रदर्शन करेगी

सूत्रों ने बताया कि इसी पत्र में सरकार ने निर्वाचन आयोग से विधानसभा की रिक्त सीटों के लिए जल्द से जल्द उपचुनाव कराने का भी अनुरोध किया है।

प्रमुख खबरें

भारतीय मूल के इस अभिनेता के साथ काम करना चाहती हैं हॉलीवुड स्टार Jennifer Lopez

CAA के तहत पहली बार मिली भारतीय नागरिकता, 14 शरणार्थियों को थमाया गया सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

सही एंगल से फोटो (व्यंग्य)

Astrology Tips: सपने में खुद को मिठाई खाते देखना शुभ या अशुभ, जानिए भविष्य में किस घटना की ओर देता है संकेत